पीरियड में पैर दर्द क्यों होता है | Period Me Pair Dard Kyu Hota Hai | Boldsky

2021-10-08 143

आज हम पीरियड में होने वाले दर्द के बारे में जानकारी देने वाले है |अक्सर कई महिलाओं में ऐसा पाया गया है कि, उन्हें मासिक धर्म के दौरान पैर दर्द होने की समस्या होने लगती है | पीरियड में पैरों में दर्द होने की वजह से काम करने वाली महिलाओं को बहुत पीड़ा सहनी पड़ती है और वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाती | कई महिलाओं में ऐसा भी आया जाता है कि उन्हें पीरियड के दौरान बस कमर दर्द की समस्या होती है, लेकिन पैरों में दर्द होने की समस्या नहीं होती | ऐसा क्यों होता है ? क्या आपको पता है ? एंडोमेट्रियोसिस में महिला के गर्भाशय के ऊपर एक मोटी परत जम जाती है और इसी परत की वजह से उन्हें अक्सर पीरियड्स में अधिक खून निकलने की समस्या होती है | गर्भाशय के ऊपर ही मोटी परत बनने की वजह से महिला को अक्सर चलने में परेशानी होती है और उसे पैर दर्द की समस्या होने लगती है |

Today we are going to give information about the pain in the period. Often it has been found in many women that, they start having problem of leg pain during menstruation. Due to pain in the legs during the period, the working women have to suffer a lot and they are not able to do their work properly. It is also reported in many women that they only have the problem of back pain during the period, but there is no problem of pain in the legs. In endometriosis, a thick layer accumulates on top of a woman's uterus, and because of this layer, she often has problems with bleeding during periods. Due to the formation of a thick layer on the top of the uterus, the woman often has trouble walking and she starts having problems with leg pain.

#PeriodMePairDardKyuHotaHai

Videos similaires